Halloween party ideas 2015
युवा पसन्द लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं


ऋषिकेश:

MLA rishikesh agarwal  and CM Dhami


क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिवालय में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।


डा. अग्रवाल ने पर्यटन की दृष्टिगत मांग रखी कि त्रिवेणी घाट पर गंगा की जलधारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप से घाट पर लाने तथा हरिद्वार की तर्ज पर लेजर लाइट शो की मांग की। उन्होंने बैराज से श्यामपुर खदरी तक नदी किनारे आस्था पथ पर तर्ज पर पथ निर्माण करवाने, संजय झील व तीन पानी क्षेत्र में लच्छीवाला की तर्ज पर वाटर पार्क का निर्माण करने तथा यहां एक विश्राम गृह बनाने की मांग की। ऋषिकेश में एक नर्सिंग महाविद्यालय खोला जाए, जिससे प्रतिभावान बच्चेंों को बाहर न जाना पड़े।


डा. अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन और सीवर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान खुदी सड़कों के निर्माण करवाने की मांग की। उन्होंने पांडे प्लाट, आडवाणी प्लाट आदि क्षेत्रों में जल भराव की समस्या प्रत्येक वर्ष मानसून काल में रहती है, इसका नियमित निराकरण हो। डा. अग्रवाल ने ऋषिकेश नगर की आबादी में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए वर्षों पुरानी पेयजल लाइन को बदलने की मांग की।


डा. अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश में पहाड़ से आने वाले लोगों के लिये अलग से काउंटर बनाने तथा एम्स में राज्य सरकार की ओर से अलग से जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त करने की मांग की। डा. अग्रवाल ने गंगा के रास्ते जंगलों से हो रही लकड़ी चोरी का विषय भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने योगनगरी ऋषिकेश में बृहद स्तर का योग सेंटर बनाने की मांग की, जिससे यहां की पहचान राज्य के प्रथम योग सिटी के रूप में भी की जाए।


डा. अग्रवाल ने खदरी खड़कमाफ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में विभिन्न टेक्निकल ब्रांच प्रांरभ करवाने की मांग की। साथ ही श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में विधि संकाय व शिक्षा संकाय शुरू कराये जाने की मांग की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र साहब नगर, छिद्दरवाला, खैरीखुर्द, गौहरीमाफी, रायवाला में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिये तटबंध निर्माण कार्य कराये जाने को कहा।  


डा. अग्रवाल ने कुंभ 2027 के दृष्टिगत नये घाटों के निर्माण व पुराने घाटों जीर्णोद्धार, नहरों व गूलों के जीर्णोद्धार की मांग की। उन्होंने ऋषिकेश विस के विभिन्न क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण की मांग की। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रांर्गत गौ सदन, नंदी शाला, एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) केंद्र, निराश्रित कुत्तों के लिये शरणालय खोले जाने की भी मांग की।

 मनोचिकित्सक ने लगाया मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन की कार्यशाला 


समाजसेवी हेमंत गौनियां की पहल पर चलाया गया कार्यशाला में कार्यक्रम 




आज दिनांक 13/07/2025 को नैनीताल हल्द्वानी कोतवाली में  श्रीमान कोतवाल राजेश यादव एवं समस्त पुलिस कर्मियों को कोतवाली में मनोचिकित्सक निकिता गौनियां द्वारा मानसिक स्वस्थ व तनाव प्रबंधन की  कार्यशाला की गई । 

यह कार्यकम विद्यालयों में चलाए जा रहे है  तथा अभी जिला नैनीताल के सारे थानों में निःशुल्क चलाए जाएंगे । 


आज की कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को बताया गया कि किस प्रकार लगातार तनाव, भावनात्मक थकावट, गुस्सा प्रबंधन, संबंधों में तनाव और ट्रॉमा जैसी चुनौतियाँ उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकती हैं। निकिता गौनिया ने व्यावहारिक उदाहरणों और सरल तकनीकों के माध्यम से यह समझाया कि इन समस्याओं से कैसे निपटा जा सकता है और कार्यस्थल पर बेहतर मनोबल कैसे बनाए रखा जा सकता है।


कार्यशाला में "क्रिटिकल इन्सिडेंट्स" से निपटने की रणनीतियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, जिससे पुलिसकर्मियों को आकस्मिक एवं तनावपूर्ण स्थितियों से बेहतर तरीके से निपटने की क्षमता विकसित हो सके।


पुलिस विभाग ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस बल की मानसिक और भावनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक हैं।


 इस कार्यशाला में  समाजसेवी हेमंत गौनिया प्रिया रावल , प्रिया पांडे , जीया जोशी , महीका का विशेष सहयोग रहा यह लोग हमेशा मदद करते रहते हैं

 देहरादूनः





-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के कौलगढ़ इलाके में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जरूरतमंद परिवारों को अनाज वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने श्री माहरा जी की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं जनसेवा में निरंतर सक्रिय नेतृत्व के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री नवीन जोशी की ओर से किया गया, जिसमें क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री नवीन जोशी ने कहा।

श्री करन माहरा जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं, जो समाज के हर वर्ग की आवाज़ उठाने में विश्वास रखते हैं। उनका जीवन सादगी, संघर्ष और सेवा का प्रतीक है। आज उनके जन्मदिवस को सेवा कार्य से जोड़कर हम उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके मार्गदर्शन में निरंतर समाज सेवा में जुटा रहेगा।”

कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, भूपेंद्र फरासी, देवेंद्र बिष्ट, पिया थापा, घनश्याम वर्मा, धीरज थापा, सूरज छेत्री, ए. पी. थपलियाल, सरोज देवी, विक्रम सिंह, संगीता, विमला, फूली देवी, गोपाल थापा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


ऋषिकेश :

summer tripathifinale winner punjab reality show


क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पंजाब के रियलिटी शो किसमें कितना है दम के फिनाले विजेता समर त्रिपाठी को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान समर के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। 


बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डॉ अग्रवाल ने कहा कि तीर्थ नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सही वक्त पर यदि बच्चों को मौका मिले तो उनके पंखों को उड़ान मिल सकती है। उन्होंने कहा कि आज का दौर पढ़ाई के साथ ही खेल, नृत्य, गायन व अन्य क्षेत्रों का भी है। 


डॉ अग्रवाल ने कहा कि समर ने महज 12 वर्ष की आयु में सिंगिंग प्रतियोगिता को जीतकर तीर्थनगरी का नाम रोशन तो किया ही है। साथ ही अन्य बच्चों को प्रेरित करने का काम भी किया है। 


बता दें कि अमित ग्राम गुमानीवाला निवासी समर त्रिपाठी कक्षा आठ में पढ़ते हैं, वह संगीत की क्लास ले रहे है। पंजाब में आयोजित रियलिटी शो किसमें कितना है दम का ऑडिशन दिया और 26 जून को पंजाब प्रांत के संगरूर में आयोजित फिनाले में अपनी प्रतिभा के दम पर प्रतियोगिता जीती। इसका प्रसारण दूरदर्शन पंजाब में हुआ। 


इस अवसर पर समर त्रिपाठी के पिता राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर  रविवार को क्लेमेनटाउन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए समस्त देशवासियों और तिब्बती समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

birthday of Dalai lama in  uttarakgnad by CM Dhami


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बुद्धा टेंपल मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा और तिब्बती श्मशान घाट के टिन शेड का निर्माण किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पूज्य दलाई लामा जी ने पूरी दुनिया को शांति, अहिंसा और करुणा का मार्ग दिखाया है। उनकी शिक्षाएं आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं, जब विश्व अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दलाई लामा जी स्वयं कहते हैं – “मेरा धर्म करुणा है” – यही विचार उन्हें विश्व का सच्चा आध्यात्मिक गुरु बनाता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ने हमेशा से तिब्बती समाज को प्रेम, सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने  कहा  कि राज्य सरकार तिब्बती समुदाय के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ उनके सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।


मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि परम पूज्य दलाई लामा जी को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान हो ताकि वे आने वाली पीढ़ियों को भी अपने अमूल्य विचारों और शिक्षाओं से मार्गदर्शन करते रहें।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, विधायक श्री विनोद चमोली, वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष श्री शादाब शम्स, पूर्व मुख्य सचिव श्री सुभाष कुमार, सांगयम सोनम पालडन, डॉ.  त्सावांग फुंटसोक, तेनजिंग चोएफेल, महेश पांडे, सरदार इंद्रपाल कोहली, राजेश मित्तल और तिब्बती समुदाय के लोग मौजूद थे।

ऋषिकेश  : 




एक टीवी चैनल के रियलिटी टैलेंट शो 'किसमें कितना है दम' (केकेएचडी) के डांस प्रोग्राम में छिद्दरवाला देहरादून की नौ वर्षीय शिवन्या थापा छाई रही। शिवन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रोग्राम 24 जून को पंजाब में हुआ।शिवन्या थापा ने बताया है कि वह  ढाई साल से डास की तैयारी कर थी | पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा ने शिवन्या थापा के निवास स्थान पर पहुंचकर सम्मानित किया | उन्होंने शिवन्या थापा की माता - पिता को बधाई दी |  शिवन्या थापा के पिता विजेन्द्र थापा सेना मे तैनात है | इस दौरान सोबन कैंतुरा, समा पंवार, अमर खत्री, अम्बर गुरूँग, विजयपाल राणा, श्याम लाल गुरूँग, दिनेश रावत मौजूद रहे |

 

         अनंत गोपाल संगीत मंच समिति व गुरुकुल  - शास्त्रीय संगीत व नृत्य विद्यालय का बारहवा (12वां) वार्षिक कार्यक्रम "तरंग 2025" ,दिनांक 22-6-2025,रविवार को श्री गुरूराम राय ऑडिटोरियम, पटेल नगर देहरादून में आयोजित हुआ।

anant gopal sangeet manch programme dehradun2025

कार्यक्रम का शुभारम्भ ,  मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतू खंडूरी जी अन्य सम्मानित अतिथिगणों व  अनंत गोपाल संगीत मंच एवं गुरूकुल की संचालिका श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री नरेश भटनागर व मंत्री श्री अरुण कुमार शर्मा के द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया।
          तरंग 2025 गोपाल संगीत मंच के 50 वर्षो के गौरवशाली इतिहास के कुछ अनमोल मोतियों की माला के रूप मे प्रस्तुत किया गया।
           संस्था के  छात्रों द्वारा प्रथम नमन मे कथक के छात्रों ने  गणेश वन्दना के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण बनाते हुए प्रभु के दिव्य आशीर्वाद का आह्वान किया।
संत वाणी मे गायन के विद्यार्थियों ने कबीर,मीरा,रहीम, और सूरदास जी को श्रद्धांजलि देते हुए भक्ति और पवित्रता की अमृत वर्षा की 
नाद ब्रह्मा मंत्रो मे समाँजस्य मधुरता और मंत्रो के मन्त्रीमुग्ध के देने वाले मिश्रण की प्रस्तुति 
ताल तंत्र के माध्यम से तबले पर विभिन्न लय क्रमों का प्रदर्शन किया
सुर सृजन में गायन के विद्यार्थियों ने स्वरों के साथ साथ शब्दों में रचनात्मकता दिखाते हुए अद्भुत प्रस्तुतियों का सृजन किया 
कार्यकम का मुख्य आकर्षण रहा कथक नृत्य पर आधारित नृत्य नाटिका  "आदियोगी"  नृत्य नाटिका के माध्यम से कथक नृतक ने नटराज भगवान शिव की ब्रह्माण्डनीय कहानियो का मंचन कर सभी दर्शकों को विस्मित कर दिया।
पूरा सभागार  भक्तिरस की गंगा में डूबा नजर आया ।
सभी कार्यक्रमों का संगीत निर्देशन  व नृत्य निर्देशन संस्था की संचालिका श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
संस्था की संस्थापक  स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकांता भटनागर की स्मृति में दिया जाने वाले "चंद्रकला सम्मान" से इस बार शास्त्रीय संगीत गुरु प्रधानाचार्य एम के पी स्कूल देहरादून श्रीमती सीमा रस्तोगी 
जी को सम्मानित किया गया। 
           संस्था पिछले 50 वर्षों से भारतीय संगीत व नृत्य का संरक्षण कर सेवा कर देश को एक सभ्य समाज प्रदान करने में अपना योगदान  दे रही हैं।
 संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री नरेश भटनागर, प्रचार मंत्री/मिडिया प्रभारी श्री अरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री ध्रुव भटनागर  एवं संस्था के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत का कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप में देखी जा सकती थी।
कार्यक्रम के प्रायोजक रहे भारतीय मानक ब्यूरो, ओएनजीसी,वोहरा मदर एवं चाइल्ड केयर, UJVNL,LIC, श्री देव ई एन टी एंड मेटरनिटी,सुविधा सुपरमार्ट,एलोरा मेल्टिंग मोमेंट रहे।

     संस्था द्वारा कुछ सहयोगी सदस्यों प्रयाजको को सम्मानित किया गया।

      कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड श्रीमती ऋतू खंडूरी जी , अति विशिष्ट अथिति, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ज
 , राजपुर विधायक श्री खज़ादास , मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल  रहे ।

     संस्था के प्रबंधक श्री नरेश भटनागर, अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, मिडिया प्रभारी /प्रचार मंत्री अरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष ध्रुव भटनागर उपाध्य्क्ष डॉ यश श्रीवास्तव, व हितेश चौधरी,वंदना भाटिया, तरुणा चमोला, उदय, दीप्ति, मनीषा, गुडविल, सापेक्ष, ग्लैडविल, आर्यन, शिवांश, मुस्कान, दिशा, मंजप, मेघा, पावनी, मनमीत, वंशिका, आकांशा, मंजप आदि कार्यक्रम मे सम्मलित रहे।

 

प्रोजेक्ट इन्क्लूजन के अंतर्गत देहरादून में 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' का लॉन्च, जो विकासात्मक  दिव्यांग बच्चों के लिए व्यापक सहायता प्रदान करेगा


देहरादून;

shri arbindo society inclusion programme doiwala uttarakhand


 आशा और समर्थन का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है, क्योंकि श्री अरबिंदो सोसाइटी की शिक्षा शाखा, रूपांतर की एक पहल 'प्रोजेक्ट इन्क्लूजन' के अंतर्गत 9 जून, 2025 को 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' का अनावरण किया जा रहा है। 


यह सेंटर  दिव्यांगता प्रभावित या जोखिम वाले बच्चों और उनके परिवारों के लिए महत्वपूर्ण सहायता और व्यापक सेवाएं प्रदान करने एवं उनके समग्र विकास और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 


देहरादून का यह 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' बच्चों और उनके देखभाल करने वालों के लिए पुनर्वास सेवाओं का एक व्यापक स्पेक्ट्रम प्रदान करेगा ।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की विविध आवश्यकताओं को समझते हुए, केंद्र निम्नलिखित निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगा:

● थेरापयूटिक इंटरवेंशन (चिकित्सीय हस्तक्षेप): इसमें ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पेशल एजुकेशन, स्पीच थेरेपी और फिजियोथेरेपी शामिल हैं।

● मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन: आवश्यक मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन और परामर्श प्रदान करना।

● समग्र विकास कार्यक्रम: आकर्षक समूह गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना।

● केयर गिवर (देखभालकर्ता) सशक्तिकरण: विशेषज्ञ के नेतृत्व में माता-पिता को परामर्श और मार्गदर्शन सेवाएं प्रदान करना।

प्रोजेक्ट इन्क्लूजन की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिम्मी महाजन कहती हैं, "हम देहरादून में अफोर्डेबल 'सेंटर फॉर एक्सीलेंस' लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमारा मिशन विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को प्रारंभिक हस्तक्षेप और दीर्घकालिक विकासात्मक सहायता प्रदान करना है, यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें आगे बढ़ने का हर अवसर मिले।


 माता-पिता और देखभाल करने वालों को सशक्त बनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, ताकि उन्हें अपनी यात्रा को सफलतापूर्वक नेविगेट करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञ मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जा सके।"

इस सुविधा के लिए जगह देहरादून के एक प्रमुख सामाजिक व्यक्ति और श्री अरबिंदो सोसाइटी के सलाहकार श्री राजेश नैथानी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। 

उन्होंने कहा कि समावेशन के प्रति प्रोजेक्ट इंक्लूजन की अटूट प्रतिबद्धता ने उन्हें इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया है।

प्रोजेक्ट इन्क्लूजन के बारे में:

2016 में प्रारंभ किया गया प्रोजेक्ट इनक्लूज़न, श्री अरबिंदो सोसाइटी की रूपांतर पहल के अंतर्गत एक मिशन मोड कार्यक्रम है, जो शिक्षा में समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इसका उद्देश्य शिक्षकों, विशेष शिक्षकों, विद्यालय कर्मियों और अन्य हितधारकों को  न्यूरो-डिवेलपमेंटल डिसऑर्डर्स वाले बच्चों को प्रभावी ढंग से सहयोग करने हेतु सक्षम बनाना है। 

इसके अंतर्गत एक एंड-टू-एंड, बहुभाषी, मोबाइल-आधारित डिजिटल समाधान का विकास किया गया है, जिसके अंतर्गत अब तक 3.5 लाख से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिनमें से 1.7 लाख से अधिक शिक्षक ऐप पर पंजीकृत हैं।

मैदान स्तर पर प्राप्त अनुभवों के आधार पर Centre for Excellence (उत्कृष्टता केंद्र) स्थापित किए गए हैं, जो 1 वर्ष से 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को शारीरिक, बौद्धिक, विकासात्मक और संवेदी दिव्यान्ताओं के साथ प्रारंभिक, समावेशी और समग्र सहयोग प्रदान करते हैं। 


वर्तमान में ये केंद्र गाज़ियाबाद, तिरुपति, मुंबई और अब देहरादून में संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से बच्चों, उनके परिवारों और अन्य प्रमुख हितधारकों के लिए निःशुल्क या नाममात्र दरों पर व्यापक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । जल्द ही दिल्ली और चंडीगढ़ में भी ऐसे केंद्र शुरू किए जाएंगे।

श्री अरबिंदो सोसाइटी के बारे में:

श्री अरबिंदो सोसाइटी, श्री अरबिंदो और द मदर के दृष्टिकोण और आदर्शों के लिए समर्पित एक वैश्विक संगठन है। यह शिक्षा, संस्कृति, आध्यात्मिकता और सामाजिक विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है, जिसका लक्ष्य मानवता का उत्थान करना है।

श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अपने सक्रिय योगदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम डोभाल एवं रविन्द्र बेलवाल को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर नरेंद्र नेगी नगरपालिका अध्यक्ष, राजेश नैथानी, राहुल शर्मा, राकेश, राजेश त्रिवेदी,अमित कुकरेती, मनीष नैथानी, पुरुषोत्तम डोभाल आदि उपस्थित रहे।

 सरकार द्वारा मा उच्चतम न्यायालय मा उच्च न्यायालय एवं सत्र न्यायालय में  सरकारी पक्ष की  पैरवी के लिए एल आर मैन्युअल 2013 के अनुसार के अनुसार अधिवक्ताओं की नियुक्ति होती 

है,जो सरकार के पक्ष से सरकारी पक्ष को रखते हैं.

 यह कहना है अधिबक्त उच्च न्यायालय डॉ मुरलीधर  शास्त्री का ।


Dr Muralidhar Shastri Adv high court lucknow


 सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए सरकार एवं न्याय विभाग द्वारा एक स्क्रीनिंग कमेटी बनानी चाहिए जिससे कि योग्य अधिवक्ताओं की नियुक्ति हो सके।

 तथा सरकारी अधिवक्ताओं की सरकार के प्रति पूर्ण निष्ठा होनी चाहिए


 लखनऊ :

उनका यह भी कहना है कि सामान्यतः  देखने में आता है की इधर सरकार के तरफ से नियुक्त होने वाले अधिवक्ताओं में सीनियरिटी  लार मैन्युअल का ध्यान नहीं रखा जाता अनेक अधिवक्ता नियुक्त होते हैं जो मानक पूरा भी नहीं करते है

 इसमें हमारे माननीय उच्च न्यायालय से जो न्यायिक सेवा के अधिकारी न्याय विभाग में तैनात होते हैं वही यह काम करते हैं हो सकता है और किसी दबाव में हो या सरकार भी किसी दबाव में हो नियमानुसार कार्य करना चाहिए है।


 खयड भी वह  भारतीय अधिवक्ता है तथा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है। उनका मानना है कि हमसे अनेक लोग मिलते रहते हैं जो बताते हैं कि हमारा कार्य नहीं हुआ उसका हो गया तो सरकार को एक इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनानी चाहिए की जो भी सरकारी वकील बनता है उसका पहला टेस्ट ले और जो सरकारी वकील बने हैं उसको न्याय विभाग की को अपने वेबसाइट पर बार में रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ उनके तैनाती स्थान  विवरण लोड करना चाहिए जो अभी तक लोड नहीं किया गया  और तथा महीने में वह कितना काम करते है।

 बार मैनुअल के अनुसार इसकी भी परीक्षा समीक्षा होनी चाहिए क्योंकि हमारे प्रदेश में या देश में न्यायपालिका पर मुकदमों का बोझ है इस मुकदमे के निस्तारण में सरकारी वकीलों की भी प्रमुख भूमिका होती है 

यदि सरकार के तरफ से इस समय से जवाब आ जाए तो मुकदमे के जल्द निस्तारित  हो जाते हैं ।

हम लोग भी सरकारी पक्ष और विपक्षों के बातों को देखते रहते हैं छोटे-छोटे जवाब आने में विलंब होते हैं तथा सरकार के नामित सक्षम अधिकारी उश पर हस्ताक्षर नहीं करते हस्ताक्षर करने से डरते हैं नीचे के अधिकारी से हस्ताक्षर करते हैं जैसे निर्देशक की जगह उपनिदेशक सचिव की जगह अनु/संयुक्त सचिव जिलों में जिलाधिकारी की जगह उप जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक की जगह उप पुलिस अधीक्षक करते हैं तो सरकार को इसके लिए व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे कि मुकदमों की समय से पर भी हो और सरकारी अधिवक्ताओं के नियुक्ति में एक सरकार को स्क्रीनिंग कमेटी बनानी चाहिए जो स्क्रीनिंग कमेटी के टेस्ट में सफल हो उसी को सरकारी अधिवक्ता नियुक्त करना चाहिए क्योंकि सरकारी अधिवक्ता का काम एक सरकारी अधिकारी के तहत तथा सरकार का पक्ष रखना अलग ढंग का होता है उसकी सत्य निष्ठा भी सरकार के प्रति होनी चाहिए.

 

 

ऋषिकेश  : 


आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के समर्थन में रायवाला मंडल के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने रायवाला कैंट गेट से भगत सिंह चौक प्रतीतनगर तक  तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल लोगों ने सेना के समर्थन ने नारे लगाए।

इस दौरान हनुमान चौक में आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट ने आतंकवाद पर भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने आतंकवाद पर कठोर प्रहार किया है। पूरी दुनिया ने हमारी सेना के युद्ध कौशल को देखा है। तिरंगा शौर्य यात्रा देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन करने का प्रतीक है। यात्रा में भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। इस दौरान महामंत्री मनोज डंगवाल, सुंदर लाल गौड़, अजय शाहू, ऋषिराम शर्मा, विनोद भट्ट, हुकुम सिंह रांगड़, प्रमोद धनै, मनीष कुकरेती, मनोज शर्मा, गणेश रावत, बलविंदर सिंह, बीना बंगवाल, दिव्या बेलवाल,  कमलेश भंडारी, बबीता कमल कुमार, रेनू शर्मा, ज्ञान सिंह राणा आदि रहे।

ऋषिकेश :



क्षेत्रीय विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य संगठनों की ओर से किया गया। इस मौके पर श्री अग्रवाल को विभिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिए बधाई संदेश दिए गए। इस दौरान डॉ अग्रवाल को घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।


शनिवार को डॉ अग्रवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर बापूग्राम स्थित माहेश्वरी गार्डन में भाजपा के चारों मंडल की ओर से आंचलिक भोज भड्डू दाल भात का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, सुरेंद्र कुमार, चंद्रमोहन पोखरियाल, सुरेंद्र बिष्ट सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


वहीं, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरभद्र अरविंद चौधरी के नेतृत्व में कृष्णा नगर कॉलोनी में शरबत वितरण किया गया। इस मौके पर रविंद्र कश्यप, आरती दूबे, पार्षद दिनेश रावत, राजेश कोठियाल, निर्मला उनियाल, प्रताप सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।


उधर, अभाविप नेता विवेक शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल के जन्मदिन पर राजकीय महाविद्यालय पौधरोपण किया गया। इस दौरान मयंक भट्ट, अनिरूद्ध शर्मा, ऋषभ आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता लव कोहली के नेतृत्व में तिलक मार्ग पर केक सेरेमनी कर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रदीप कोहली उपस्थित रहे।


वहीं, महिला मोर्चा के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को फल वितरण किये गए। इस दौरान महिलाओं ने डा. अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना भी की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, मंडल अध्यक्ष रूचि जैन, सुधा असवाल, दुर्गा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।


उधर, कैलाश गेट भजन गढ़ रोड स्थित कुष्ठ रोग कॉलोनी में डॉ अग्रवाल ने परिजनों के साथ पहुंचकर रोगियों और उनके परिजनों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा फल वितरित किए। साथ ही ईश्वर से उनपर सदैव अपनी कृपा बनाए रखने की कामना की। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने आश्रम परिसर पर ही फलदार, औषधीय पौधे रोपे गए। इस मौके पर शशिप्रभा अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, ललित जिंदल, ताजेन्द्र नेगी, राजेन्द्र थलवाल, सुभाष चौहान, रोहित गोड़ियाल, अरविंद नेगी, विनोद लेखवार, सुमित ब्रिजवान आदि उपस्थित रहे।


वहीं, पंजाबी महासभा की ओर से त्रिवेणी घाट मार्ग पर धूमधाम से डॉ अग्रवाल का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर तथा गले लगकर डॉ अग्रवाल को महासभा के सदस्यों ने बधाई दी। इस मौके पर केके लाम्बा, प्रदीप कोहली, धीरज मखीजा, प्रतीक कालिया, पदम शर्मा, सरोज डिमरी, माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुभाष कोहली, अनिता बहल आदि उपस्थित रहे।


वहीं, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री शिवम टुटेजा के नेतृत्व में घाट मार्ग के व्यापारियों ने डॉ अग्रवाल के जन्मदिन पर आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर केक काटकर बधाई दी गयी। इस दौरान नगरभर के व्यापारीगण व भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।


उधर, छिद्दरवाला में भी डॉ अग्रवाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, अनिता राणा, समा पंवार, आयुष रावत, सरदार बलविंदर सिंह, भगवान सिंह मेहर, अमर खत्री, अंबर गुरूंग आदि उपस्थित रहे।


वहीं, त्रिवेणी घाट पर पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल जी के जन्मदिन पर हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पार्षद माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता, राजपाल ठाकुर, देवदत्त शर्मा, ज्योति पांडेय, शशि मिश्रा, उषा मंडल आदि उपस्थित रहे।


उधर, डॉ अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट में आयोजित सांध्यकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया। उन्होंने मां गंगा की आरती करते हुए विश्व में सद्भावना, देश में भाईचारा बनाये रखने की कामना की। इस अवसर पर गंगा में दुग्धाभिषेक भी किया गया। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता व सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा शिव कुमार गौतम, जितेंद्र पाल, एकांत गोयल ने भी केक काटकर डा. अग्रवाल का जन्मदिन मनाया।


वहीं, डॉ अग्रवाल को उनके निवास पर बधाई देने वालों में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नंद किशोर जाटव, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, अनिता प्रधान, सरोज डिमरी, पुष्पा धयानी, नीलम चमोली, ममता सकलानी, भावना भट्ट, रिंकी राणा, अनिता तिवाड़ी, रेखा चौबे, भावना किशोर गौड़, सुभाष वाल्मीकि, गोविंद सिंह रावत आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।


अपने जन्मदिन के अवसर डॉ अग्रवाल जी ने सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों, माताओं, बहनों और तमाम अन्य संगठनों का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी लोगों ने उनके व्यक्तिगत आग्रह को स्वीकारते हुए जन्मदिन पर सामाजिक कार्य कर अपनी शुभकामनाएं दीं है, आप सभी अपना आशीर्वाद दें, जिससे वह प्रदेश के विकास और उन्नति की दिशा में अग्रसर करने के लिए मजबूती के साथ कार्य कर सकें।

 ऋषिकेश :



 पं.ल.मो.शर्मा परिसर ऋषिकेश योग विज्ञान विभाग के छात्र/छात्राओ को परीक्षा की पूर्णता के अवसर पर गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 01 मार्च से 07 मार्च 2025 तक आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रो. महाबीर सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर परिसर निदेशक ने कहा कि योग महोत्सव केवल शैक्षणिक महोत्सव न होकर जीवन एवं आध्यात्म का महोत्सव है। जिसमें प्रतिभागी व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीयता के साथ सम्पूर्ण विश्व के प्रति अपनी नैसर्गिक जिम्मेदारियों को वशीभूत कर उसे जीवन में उतारने में सफल होता है। प्रो. रावत ने सभी प्रतिभागियों को समर्पित भाव से योग महोत्सव में प्रतिभाग करने पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि  योग जीवन के प्रत्येक पहलु को स्पर्श करते हुये उसमें उत्तरोत्तर निखार लाने में सहायक है। अतः इस उत्सव को मनाया जाना स्वाभाविक है। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष नेे कहा कि यह योग महोत्सव भारतीय सांस्कृतिक वैश्विक चेेतना का सम्पूर्ण संगम है जिसमें भारतीय विरासत - एकता, प्रेम, एवं शांति जनकल्याण की भावना एक सूत्र में बंधती है। इसीलिये पूरा विश्व योग महोत्सव को मनाने ऋषिकेश आते हैं।  इस अवसर पर योग योग प्राध्यापिकायें डा. चंद्रेवरी नेगी, डा. वीना रयाल, डा. हिमानी नौटियाल के साथ योग के समस्त छात्र /छात्राएँ मौजूद  रहे |

 उत्तराखण्ड के तीन युवा एन0सी0सी0 कैडेट्स ने 18 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढाई कर देश को किया प्रेरित।



18 मई 2025 को साहस, दृढता और अनगिनत चुनौतियों को पार करने की अदभुत मिसाल पेश करते हुए उत्तराखण्ड के तीन युवा राश्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट, दुनिया की सबसे ऊॅंची चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। 


यह एतिहासिक  उपलब्धि 18 मई 2025 को प्राप्त हुई जो यह सिद्ध करती है कि जब सपनों में विश्वास और कठिन परिश्रम होता है तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता ।

इन साहसी युवा पर्वतारोहियों - कैडेट वीरेन्द्र सामन्त, 29 उत्तराखण्ड वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, देहरादून, कैडेट मुकुल बंगवाल, 4 उत्तराखण्ड वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, पौडी, कैडेट सचिन कुमार, 3 उत्तराखण्ड वाहिनी राश्ट्रीय कैडेट कोर, उत्तरकाशी ने दुनिया की सबसे ऊॅंची पर्वत चोटी को चढकर ना केवल अपने व्यक्तिगत साहस को परखा, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारत के युवा अगर ठान लें तो कोई भी चुनौती उनके रास्ते में नहीं आ सकती ।

कैडेट वीरेन्द्र सामन्त ने कहा, “यह हमारी जीत नहीं है, यह हर उस युवा की जीत है जो सपने देखता है। हमने कडी चुनौतियों का सामना किया लेकिन हर कदम में हमारे अंदर विश्वास था- अपने आप पर, अपनी टीम पर और इस सपने को पूरा करने पर।“

यह अभियान एन0सी0सी0 के द्वारा आयोजित किया गया था जिसका उद्दश्य भारतीय युवाओं को साहसिक खेलों, नेतृत्व और आत्मनिर्भता के प्रति प्रेरित करना है। इस कठिन यात्रा में इन कैडेट्स ने न केवल भयंकर मौसम का सामना किया, बल्कि मानसिक और शारीरिक थकावट को भी पार किया।  फिर भी उनके अथक प्रयासों और टीमवर्क ने उन्हैं सफलता की ऊॅंचाइयों तक पहुॅंचाया।

एन0सी00सी0 में हम हमेशा कहते हैं कि नेतृत्व कठिन समय में ही पैदा होता है।  इन युवा पर्वतारोहियों ने इस सिदधांत को अपने कार्यां से साबित किया है।  उत्तराखण्ड एन0सी0सी0 के अपर महानिदेशक, मेजर जनरल रोहन आनन्द, सेना मेडल ने कहा “जो उन्होंने किया है वह एक पीढी को प्रेरित करेगा, ताकि वे अपने डर को पार कर सकें और असाधारण उपलब्धियॉं हासिल कर सकें।“

यह उपलब्धि केवल इन कैडेट्स की नहीं बल्कि पूरे देश की है। उनका साहस और समर्पण भारत के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का सा्रेत बनेगा। उनकी सफलता एन0सी0सी के मूल्यों-अनुशासन, टीमवर्क और उतकृश्टता की ओर निरंतर प्रयास का प्रतीक है।

इस यात्रा में उन्हें अनुभवी पर्वतारोहियों, प्रशिक्षकों और एन0सी0सी0 के मार्गदर्शकों का पूरा सहयोग प्राप्त था।  इसके अलावा, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड, भारतीय सेना की पर्वतारोहण टीम और स्थानीय संगठनों ने इस अभियान की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेजर जनरल रोहन आनन्द, सेना मेडल, अपर महानिदेशक ने कहा, ‘यह सफलता सिर्फ इन कैडेटस की नहीं, बल्कि पूरे राश्ट्र की है । उनकी यात्रा हमारे युवा शक्ति, एकता की ताकत और असंभव को संभव बनाने की अदम्य इच्छा का प्रतीक है।

अब जब ये कैडेट्स उत्तराखण्ड लौटेंग तो उनका एक सच्चे नायक के रूप में स्वागत किया जाएगा।  उनका यह साहसिक सफर आने वाली पीढियों के लिए एक प्रेरणा बनेगा और यह सिद्ध करेगा कि जब आप ठान लें, तो कोई भी सपना बहुत बड़ा नहीं होता।


देहरादून:

BKTC chairman meet to governor  gumeet singh


श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने प्रदेश के राज्यपाल  लैप्टिनेंट जनरल ( अवकाश प्राप्त)गुरमीत सिंह  से शिष्टाचार भेंट  की। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपनी पुस्तक *संस्कृति ओर भारतीय ज्ञान प्रणाली की पुनर्स्थापना उत्तराखंड के  विशेष संदर्भ में* पुस्तक बीकेटीसी अध्यक्ष को भेंट की ।


उत्तराखंड चारधाम  श्री केदारनाथ, श्री बदरीनाथ श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री  यात्रा सहित  25 मई से शुरू होने वाली पवित्र श्री हेमकुंट साहिब यात्रा विषयक चर्चा हुई। 


6 मई श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष  हेमंत द्विवेदी की कार्यभार संभालने के बाद तथा श्री केदारनाथ तथा श्री बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओंं के निरीक्षण से लौटने के पश्चात महामहिम राज्यपाल  महोदय से  राजभवन में भेंट हुई है।

धामों में यात्रा  व्यवस्थाओंं,मंदिर समिति द्वारा धामों में तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन, धामों में सुरक्षा व्यवस्था  के विषय में बीकेटीसी अध्यक्ष ने  राज्यपाल को अवगत कराया।


 

हरिद्वार:


संस्कृति स्कूल में स्कूल परिसर मे मदर डे का आयोजन किया गया है, 

संस्कृति स्कूल परिसर में श्रीमती वंदना खुराना, श्रीमती रीमा भल्ला जी ने इस कंपीटिशन के लिए अत्यंत उत्साहवर्घक भाव प्रकट किए तथा प्रसन्नता व्यक्त की,


इस आयोजन के माध्यम  से माताओं  के बीच हैंडमेड ज्वेलरी कंपटीशन कराया गया

इस कंपीटिशन में हमारे स्कूल के बच्चों की माताओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवं बहुत आनन्द लिया

इस कंपीटिशन में तरह तरह के आभूषण बनाए।


एक तरफ कुछ माताओं ने इस कंपीटिशन में हिस्सा लिया वहीं दूसरी तरफ जिन माताओं ने ज्वैलरी कंपटीशन में हिस्सा नहीं लिया उन सभी माताओं को विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए ।

अंत में सभी माताओं को कृतज्ञता के भाव से उपहार प्रस्तुत किए गए।


निर्देशिका श्रीमती दिव्या पंजवानी जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता सहगल जी ने सभी माताओं की मेहनत एवं उनके द्वारा बनाए गए आभूषण की प्रशंसा की और उनकी प्रस्तुति की सराहना की,


इस प्रकार मदर डे सेलिब्रेशन अत्यंत उत्साहपूर्ण मनाया गया।


इस कंपीटिशन के दौरान सभी माताएं अत्यंत प्रसन्न व प्रभावित हुई।

 ऋषिकेश  : 


.कोतवाली रायवाला का प्रथम कोतवाल बनने पर  ग्रामीणों ने कोतवाल बीएल भारती का फूल मालाओं से अभिनन्दन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि नए कोतवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था अधिक मजबूत और बेहतर होगी। साथ ही क्षेत्र में चारधाम यात्रा खासकर यातायात व्यवस्था अधिक व्यवस्थित हो सकेगी। स्वागत करने वालों में भाजपा नेता विपिन कुकरेती, अंजना चौहान, बीना बंगवाल, बबीता कमल कुमार, सुषमा तिवाड़ी, सरस्वती अधिकारी, ऋषिराम शर्मा आदि रहे।


दिल्ली;



 सांसद हरिद्वार और पूर्व सीएम उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली स्थित अपने शासकीय आवास पर स्टाफ के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना, तथा उनका मार्गदर्शन लिया।


इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर पुनः गहरा दुःख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें न्याय दिलाने तथा इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब देने के प्रति अपने संकल्प को दोहराया है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह संकल्प आतंकवाद को जड़ से मिटाने के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 'नया भारत' आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करेगा| आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में हर भारतवासी एकजुट हैं और पूर्ण दृढ़ता के साथ देश के प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े हैं।


हरिद्वार :

VHP haridwar protest against pahalgAm incident


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इस्लामिक जिहादी आतंकियों द्वारा हिंदुओं की धर्म पूछकर की गई नृशंस हत्याओं के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद, हरिद्वार ने शंकर आश्रम से पैदल मार्च करते हुए चंद्राचार्य चौक तक विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान व इस्लामिक जिहाद और आतंकवाद का पुतला दहन किया।


विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम कपूर ने कहा कि हमलावर आतंकियों व उनके पैरोकार पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम तो हमारे देश के कर्मठ नेतृत्व ने प्रारंभ कर ही दिया है, अब हमारी भी बारी है कि समस्त देशवासी अपने आसपास पल रहे आस्तीन के जिहादी सांपों को ठीक से पहचान कर उन्हें बेनकाब कर सुरक्षा बलों को सौंपे। अब सिर्फ हिन्दू नरसंहार की निंदा करने मात्र से काम नहीं चलेगा अपितु हिंसा, आतंकवाद और काफिरोफोबिया के शिकार जहरीले सांपों को बिलों में से निकालकर उनके फन कुचलने होंगे। बजरंग दल के प्रांत अखाड़ा प्रमुख सौरभ चौहान ने कहा अब खून और पानी का खेल साथ साथ नहीं चलेगा। भारत में जितने भी पाकिस्तानी नागरिक या पाक परस्त मानसिकता के लोग हैं, उन सभी को सीमा पार खदेड़ना होगा। हमें शासन प्रशासन और सरकारों के नाक कान और आँख बनना होगा। हम दोषियों को दंड दिलाने हेतु सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को प्रतिबद्ध हैं। 

बजरंग दल के जिला संयोजक अमित मुल्तानिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के जिहादियों ने हमारी सहनशीलता और संयम की सारी हदें पार कर दी है। पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना उनके घर में घुस कर सबक सिखाने का काम करे और पहलगाम का बदला ले। देश के अंदर सभी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय किया जाए। विश्व हिन्दू परिषद हरिद्वार के जिला सहमंत्री दीपक तालियान ने कहा पाकिस्तान पोषित आतंकवाद सारी हदें पार कर चुका है, उसकी घिनौनी हरकत की ऐसी सजा होनी चाहिए कि भविष्य में वह ऐसा दुस्साहस करने लायक ही ना बचे। भारत सरकार को पाकिस्तान में पोषित हो रहे आतंकी ठिकानों को तत्काल नष्ट कर देना चाहिए।


इस अवसर पर प्रमुख रुप से विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति प्रमुख नीता कपूर, नवीन तेश्वर, स्वामी मंजूनाथ प्रभाकर भट्ट, दिग्विजय, मुकेश, विवेक, केशव गायकवाड़, गौरी, अमन, कमल, कुलदीप, गगन, प्रजीत, रोहित शास्त्री, शिवम बिष्ट, कपिल विश्नोई, साजन, सचिन, सतनाम, हरीश, भूपेन्द्र, अंगद, निखिल, राजीव, सन्नी, विशाल, अमित कश्यप, गुरजीत, जयकरण, दिलप्रीत, आकाश, सौरभ के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



   ऋषिकेश : 



भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 13 छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया ।

मंगलवार को मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी व जोगीवाला माफी के निवर्तमान ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने बच्चों को सम्मानित किया। देवेंद्र नेगी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है। 

इस अवसर पर छात्र, छात्राओं व उनके अभिभावकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों को उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट लिस्ट बनाने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहन के लिए 5-5 हजार रुपये के चैक भी प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य जटे सिंह चौहान ने बच्चों व शिक्षकों की मेहनत को सराहते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अपनी लग्न, मेहनत और कठिन परिश्रम से इस पल को संभव बनाने वाले विद्यालय के अनुभवी अध्यापक,अध्यापिकाएं मौजूद  रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य वी एस बिष्ट ने किया।

ऋषिकेश:

Outsource asst forest worker gave memorandum to BJP district chairman

 आज दिनांक 16 /4 /2025 को आउटसोर्स सहायक वन कर्मचारी एसोसिएशन देहरादून( रजिO) के प्रतिनिधियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  श्री राजेंद्र तडियाल   से ऋषिकेश कार्यालय में भेंट कर राजाजी टाइगर रिजर्व में कार्यरत समस्त आउटसोर्स वन कर्मचारियो एवं उत्तराखंड वन विभाग में कार्यरत समस्त आउटसोर्स वन कर्मचारियों को भी उपनल की भांति नियमितीकरण किए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया l

 वन विभाग में आउटसोर्स वन कर्मचारी के रूप में विगत 10 -15 वर्षों से बहुत ही कम वेतन में विकट परिस्थितियों में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं .

 उपनल कर्मचारी की भांति ही आउटसोर्स वन कर्मचारी भी वन विभाग में वन्यजीवों एवं वन संपदा की सुरक्षा का निर्वहन कर रहे हैं ।

जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र तडियाल जी द्वारा आउटसोर्स वन कर्मचारी के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री  से आउटसोर्स वन कर्मचारियो के हितों के लिए उनसे वार्ता करेंगे और आउटसोर्स वन कर्मचारियों को उपनल की भांति  नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाये जाने में सम्मिलित किया जाएl 

ज्ञापन देने वालों में राकेश चौहान, (अध्यक्ष) शमशाद, बलवंत सिंह, सुजीत कुमार (उपाध्यक्ष) इत्यादि l

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.