Halloween party ideas 2015
युवा पसन्द लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

 प्रेस विज्ञपति 


देहरादून:



भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर द्वारा  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित हुआ।


डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से मोदी जी के संघर्षपूर्ण जीवन, सादगी, सेवा भाव, तथा राष्ट्र प्रथम की भावना को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी जी के आदर्शों एवं मूल्यों से प्रेरित करना था।

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं मोदी जी: सिद्धार्थ अग्रवाल

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा,

"प्रधानमंत्री मोदी जी ने जीवन की शुरुआत अत्यंत साधारण परिवेश से की और कठिन परिश्रम, समर्पण एवं स्पष्ट उद्देश्यों के साथ देश की सर्वोच्च जिम्मेदारी तक पहुंचे। आज का युवा अगर उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाए, तो न केवल उसका भविष्य उज्ज्वल होगा बल्कि देश भी मजबूत बनेगा।"


उन्होंने आगे कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री न केवल मोदी जी के जीवन की झलक देती है, बल्कि युवाओं को यह सोचने पर मजबूर करती है कि हमें अपने जीवन के लक्ष्यों को किस प्रकार राष्ट्रहित से जोड़ना चाहिए।

इस अवसर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल विधायक श्रीमती संविता कपूर श्याम अग्रवाल सुनील उनियाल कौस्तुभ आनंद जोशी राजकुमार पुरोहित आदित्य चौहान रविंद्र वाल्मीकि डॉ आदित्य कुमार

उपाध्यक्ष: राजेन्द्र सिंह ढिल्लो, सुनील शर्मा, श्रीमती संध्या थापा, राजेश कंबोज, ओम कक्कड़, संकेत नौटियाल विजेंद्र थपलियाल संदीप मुखर्जी मोहित शर्मा  पुनम् ममगांई, तृप्ता जाटव, सीता समीर डोभाल, जगदीश सेमवाल, विनोद शर्मा मोतीराम गौतम अक्षत जैन संदीप बिजल्वानमहिपाल सिंह पासवान विजय जयपुरिया एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।



 

हरिद्वार:




*बीते 11 वर्षों में गरीब कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य: त्रिवेन्द्र* 


सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नए भारत के शिल्पकार, देश के यशस्वी एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी को जन्मदिन के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।


श्री रावत ने कहा कि भारत को एक ऐसे तपस्वी, कर्मयोगी और राष्ट्रनायक के रूप में आदरणीय मोदी जी का नेतृत्व प्राप्त हुआ है, जिन्होंने पिछले ग्यारह वर्षों में विकास की नई गाथा लिखी है। गाँव से लेकर महानगर तक और सीमांत क्षेत्रों से लेकर विश्व मंच तक—हर जगह भारत की नई पहचान गढ़ी गई है।


उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, आधारभूत संरचना में क्रांति, सामाजिक न्याय और वैश्विक नेतृत्व आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बने हैं।


सांसद त्रिवेन्द्र ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध किया है कि भारत अब केवल अपने ही नागरिकों की सुरक्षा का नहीं, बल्कि विश्व शांति और मानवीय मूल्यों की रक्षा का भी मजबूत आधार है।


साथ ही, बीते 11 वर्षों में गरीब कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य—जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी ऐतिहासिक पहलों ने वंचितों को गरिमामय जीवन प्रदान किया है।


इसके अतिरिक्त, हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा GST से जुड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जो आगामी 22 सितम्बर (नवरात्रि के शुभारंभ) से पूरे देश में लागू होगा। यह निर्णय न केवल आर्थिक ढाँचे को सरल और पारदर्शी बनाएगा, बल्कि आम नागरिक और छोटे व्यापारियों के हित में भी एक बड़ा कदम साबित होगा।


आज भारत का विकास मॉडल पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय है और भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक गर्व के साथ यह कह सकता है कि हमारे पास एक तपस्वी और राष्ट्रनिष्ठ नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व है।


अंत में सांसद त्रिवेन्द्र ने बाबा केदार से प्रार्थना की कि वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर राष्ट्रसेवा हेतु असीम शक्ति प्रदान करें।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट परिसर में वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर आयोजित


देहरादून, 

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस (सेवा दिवस) के अवसर पर आज जॉली ग्रांट एयरपोर्ट परिसर में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने स्वयं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बाद में रक्तदान शिविर में भी सम्मिलित होकर प्रतिभाग किया।


सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कहा कि वृक्षारोपण और रक्तदान दोनों ही समाज और मानवता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाएँ और समय-समय पर रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने में योगदान दें। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों और कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं।

इस अवसर पर विशेष रूप से 

जिला उपाध्यक्ष  विनय कंडवाल , भाजपा नेता सम्पूर्ण सिंह रावत

सभासद  ईश्वर सिंह रौठाण 

मनीष यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष 

ओबीसी जिला अध्यक्ष  चंद्रभान सिंह पाल दीपक चमोली निदेशक एयरपोर्ट जॉलीग्रांट, नितिन कादियान संयुक्त निदेशक, के.श्रीवास्तव -असिस्टेंट कमांडट सीआईएसएफ,विपिन यादव सुरक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे।



इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर में सक्रिय सहभागिता की।


यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस को "सेवा दिवस" के रूप में मनाने की परंपरा को और सशक्त बनाता है तथा समाज और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश देने वाली प्रेरणादायी पहल साबित हुआ।

 



आज दिनांक १२.०९.२०२५ को भारतीय जागरूकता समिति के साथ जिला विधिक प्राधिकरण रोशनाबाद हरिद्वार ने एडीआर बिल्डिंग में शिक्षक सम्मान का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे हरिद्वार के प्रमुख स्कूलों के प्रिंसिपल एम् अधियापक मोजूद रहे उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज नरेंद्र दत्त जिला, विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर, ए.एस.पी. जी. आर. पी. अरुणा भारती. ए. एस. पी. सदर निशा यादव हरिद्वार एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहेI

कार्यक्रम में टीटीओ हरिद्वार रविन्द्र सैनी, वरुणा सैनी ही उपस्थित रहे 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज नरेंद्र दत्त जी ने संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जागरूकता समिति का प्रयास हमेशा से प्रशासनीय रहा है उनका कार्य समाज को दिशा देने के लिए एक महत्पूर्ण भूमिका देता अहि उन्होंने आगे कहा की शिक्षक समाज का एक मजबूत स्तंभ है जिससे समाज का निर्माण होता है हर व्यक्ति गुरु बिन अधुरा है आज प्राधिकरण के लिए संम्मान का दिन है की आज हमारे प्रांगन में शिक्षक आये और हमें उनको सम्मान करने का मोका मिला प्राधिकरण हर अध्यापक का सम्मान करके अपने आपको गोवार्वित महसूस करता हैI


सचिव सिमरनजीत कौर ने समस्त अधियापको का सम्मान करते हुए कहा की प्राधिकरण को समय समय पर हर स्कूल का सहयोग प्राप्त होता रहता है जहा पर वो भारतीय जागरूकता समिति के साथ मिल कर विधिक जागरूकता शिविर लगा कर बच्चो में कानून की जानकारी वितरित की जाती रही हैI जो एक सरहनीय कार्य है अब जल्दी ही हर स्कूल में बाल न्याय क्लब खोले जाने है जिसमे बच्चो को कानून की जानकारी हमेशा उपलब्ध होती रहेगीI


हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कहा शिक्षक ही है जो किसी व्यक्ति को समाज में रहने लायक बनता है शिक्षक माँ बाप, दोस्त, मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है आज हमारा सोभाग्य है की हमें आज शिक्षको का सम्मान करने का मोका मिला


कार्यक्रम में श्री मति करुना शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य गुरुकुल इन्टर कोलाज, श्री मति पूनम राणा प्रधानाचार्य जी.जी.आई.सी.ज्वालापुर, बीटा गर्ग, प्रधानाचार्य सेंट थॉमस रोशनाबाद, हेमा पटेल प्रधानाचार्य स्वामी हरीहरानन्द कनखल, डॉ.किरन पेशीन प्रधानाचार्य डिवाइन लाइट जगजीतपुर के इलावा डीएवी कनखल, माँ स्वरास्वती बहादराबाद, एंजिल्स अकादमी बहादराबाद, स्प्रिंग फीलिड स्कूल बहादराबाद, विद्या विहार अकादमी, ज्वालापुर, मोर्टफोर्ट स्कूल रूडकी आदि से आये अध्यापको को समिति में प्राधिकरण द्वारा सम्मनित किया गाया


कार्यक्रम में संगीता भरद्वाज, रमन सैनी, समिति से राजीव लोचन, वीनित चौहान, अनिल कुमार, कपिल मेहता, सिद्धार्थ प्रधान, प्रवीन कुमार, शिवानी गौर (अध्यक्ष विमेंस विंग), अर्चना शर्मा, अर्पिता शर्मा, दीपाली शर्मा, सुप्रिया शर्मा. अंजलि महेश्वरी, चेतन चौधरी, नेहा मालिक, रेनू अरोड़ा, पंकज कुमार आदि सम्मलित हुए जिनको भी प्राधिकरण द्वारा सम्मान किया गयाI


आज दिनांक 12 सितंबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर अंबेडकर मंडल की सेवा पखवाड़ा को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। 



कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी मंडल के कार्यकर्ताओं को अवगत कराया की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कई कार्यक्रम किया जा रहे हैं जिसमें हम सभी मंडल के कार्यकर्ताओं को अपनी अहम भूमिका निभाई है जिसके माध्यम से हमें रक्तदान कैंप स्वास्थ्य शिविर स्वच्छता अभियान एवं खेलकूद प्रतियोगिता करनी है जिसमें अधिक से अधिक जन सहभागिता हो इसके लिए हमें समाज के प्रत्येक वर्ग को इस सेवा पखवाड़े से जोड़ना है। 


कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया उन्होंने कहा कि देश के जसो से प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के लक्ष्य में यह सेवा पकड़ा मनाया जाता है और महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 2 अक्टूबर जयंती तक यह सेवा पकड़ा चलेगा हमें अपने विधानसभा के प्रत्येक मंडल एवं कार्यकर्ताओं के बीच मानना है।


कार्यक्रम के दौरान दायित्व धारी राज्य मंत्री मधु भट्ट श्याम अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष सुनील शर्मा पंकज शर्मा एवं सभी मंडल एवं जिले के कार्यकर्ता उपस्थित है।

कार्यशाला में विधायक खजान दास व महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने सार गर्भित उद्बोधन द्वारा कार्यकताओं को कार्यक्रमों की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में दायित्वधारी गणों मे  श्याम अग्रवाल, मधु भट्ट ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  हरीश डोरा, आशीष नागरथ,प्रदेश सह संयोजक (निकाय प्रकोष्ठ) विशाल गुप्ता,पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र कटारिया, महानगर मीडिया प्रभारी अक्षर जैन ,निगम पार्षदगण एवं मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं मण्डल के सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मंच संचालन मंडल महामंत्री अंकुर जैन- राहुल पंवार ने किया ।



 

युवा बंजारा एकता संगठन के अध्यक्ष के अंकित राठौर के द्वारा जानकारी मे बताया गया


प्रकृतिक आपदा के कारण भारत के कूछ राज्य आपदा ग्रस्त हों चुके है जिनमें पंजाब, हिमाचल उत्तराखंड,  जम्मू कश्मीर,बिहार आदि राज्यों मे बरसात के कारण होने वाली आपदा ने काफ़ी नुकसान किया है.

yuva banzara sangathan haridwar


इस आपदा के कारण कई छेत्र की आर्थिक स्तिथि बिगड़ गयी है.. इन क्षेत्रो मे लोगो क़ो अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा और जान माल एवं पशुओ का भी नुक्सान उठाना पड़ा जिसके कारण इन क्षेत्रों मे अन्य राज्य से सामाजिक संस्था, संगठन एवं अन्य संस्थाओ द्वारा दवाई, खाना, कच्चा राशन, एवं पशुओं के लिए चारे की मदद दी जा रही है,जिसको देखते हुए युवा बंजारा एकता संगठन के द्वारा भी 250राशन की किट जिसमे बुखार ओर दर्द की दवाई एवं 600पानी की भी दी गयी है ये किट पंजाब के जिला फाजिल्काके गाँव मे वितरित की गयी संगठन क़े अध्यक्ष अंकित राठौर ने बताया की   हमने वहां पर घर घर जाकर कीट वितरिक की है और वाकई मे स्तिथि काफ़ी खराब है और जो पानी अभी वहां पर हर उसको निकलने मे भी करीब महीना भर लग सकता है.. और वहां के स्थानीय लोगो से बात करने के बाद पता चला की कच्चा राशन और खाने पिने की किसी भी चीज की वहां इस समय जरूरत नही है. स्थानीय लोगो द्वारा लंगर चलाये जा रहे है. और जिनके घरो म दिक्क़त आई है उनको वहां के लोगो एवं शाशन ने अपने स्तर से तम्बू बना कर दिए हुए है, वहां पर इस समय ज़रूरत है तो इस समय सिर्फ पशुओ के लिए हरा चारा और सूखी लकड़ियों  आप लोग लेकर आ सकते है तो मदद लेकर आप आये.

संगठन के  महामंत्री मनदीप राठौर ने बताया की अभी के समय मे पंजाब के खाने पिने की फ़िक्र ना कर पशुओ के  चारे से आप सभी सहयोग कीजिये, और आप लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे क्यूंकि जैसा हमें विडिओ मे दिखाया जा रहा है उसके हिसाब से तो बहुत सही है,

संगठन के महामंत्री मनदीप राठौर, मंत्री नितिन राठौर, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राठौर, अंकित कुमार मौजूद रहे


डेकोरा 2.0 देहरादून में निर्माण और डिजाइन का भविष्य प्रदर्शित करेगा प्रमुख वास्तुकार, इंजीनियर और डेवलपर्स इस प्रमुख प्रदर्शनी में होंगे शामिल

देहरादून:



टीम डेकोरा को अपने प्रमुख कार्यक्रम, डेकोरा 2.0 (डिज़ाइन एक्सपो ऑफ़ कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट एंड आर्किटेक्चर) की वापसी की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है, जो 4-7 सितंबर, 2025 तक एन 2 ग्रीन्स, आईएसबीटी के पास, हरिद्वार बाईपास, देहरादून में आयोजित होगा।

team decora 2.0 programme started today 04 sep 2025 in dehradun


यह चार दिवसीय कार्यक्रम उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बढ़ते बाजारों के लिए भवन सामग्री नवाचार, पेशेवर नेटवर्किंग और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक निश्चित मंच बनने के लिए तैयार है।

डेकोरा 2.0 एक महत्वपूर्ण समय पर आया है, क्योंकि यह क्षेत्र बढ़ते पर्यटन, बुनियादी ढाँचे के विकास और दूसरे घरों व सेवानिवृत्ति वाली संपत्तियों की बढ़ती मांग से प्रेरित होकर तेजी से विकास का अनुभव कर रहा है। यह एक्सपो उद्योग को आकार देने वाले नवीनतम रुझानों और प्रौद्योगिकियों का पता लगाने के लिए वास्तुकारों, सिविल इंजीनियरों, रियल एस्टेट डेवलपर्स, इंटीरियर डिजाइनरों और ठेकेदारों के एक विविध दर्शकों को एक साथ लाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदर्शक नवीन सीमेंट और कंक्रीट समाधानों से लेकर टिकाऊ निर्माण सामग्री, उन्नत प्लंबिंग सिस्टम और स्मार्ट होम प्रौद्योगिकियों तक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला क प्रदर्शन करेंगे।

डेकोरा 2.0 का एक मुख्य आकर्षण उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले वास्तुकारों और इंजीनियरों के लिए विशेष नेटवर्किंग बैठक होगी। यह विशेष सभा देश भर के वास्तुकार सहयोगियों के बीच पेशेवर सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसके अलावा,

इस कार्यक्रम में सीमेंट और कंक्रीट की प्रासंगिकता पर एक विचारोत्तेजक पैनल चर्चा भी होगी, जिसमें तकनीकी प्रगति, स्थिरता और आधुनिक स्थापत्य डिजाइन में उनकी भूमिका जैसे विषयों पर बात की जाएगी।

"हम देहरादून में डेकोरा 2.0 को लाकर रोमांचित हैं, जो इस क्षेत्र में निर्माण के केंद्र में एक शहर है," टीम डेकोरा के एक प्रवक्ता ने कहा । "यह कार्यक्रम सिर्फ एक प्रदर्शनी से कहीं अधिक है; यह पेशेवरों को जोड़ने, महत्वपूर्ण उद्योग चुनौतियों का समाधान करने और इस क्षेत्र में निर्माण के लिए एक अधिक टिकाऊ और तकनीकी रूप से उन्नत भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक मंच है। "

डेकोरा के बारे में-

डेकोरा निर्माण, रियल एस्टेट और वास्तुकला क्षेत्रों के लिए समर्पित एक प्रमुख एक्सपो है। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग के पेशेवरों को नई सामग्री खोजने, उभरती प्रौद्योगिकियों के बारे में जानने और मूल्यवान व्यावसायिक संबंध बनाने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करना है। उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाजारों की अनूठी जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करके, डेकोरा का लक्ष्य क्षेत्रीय विकास और नवाचार के लिए एक उत्प्रेरक बनना है।


 13 महिलाओं को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार : रेखा आर्या*


देहरादून:

tillu rauteli award 2024-25


प्रदेश के प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए 13 महिलाओं का चयन किया गया है। पुरस्कार वितरण  आज आईआरटीडी सभागार में 04 सितंबर को किया जाएगा। जिसमे विधायक खजानदास, सीएम धामी, महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य उपस्थित रहेंगी ।


महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए इस साल प्रदेश भर से कुल मिलाकर 13 महिलाओं का चयन किया गया है। इसके अलावा 33 महिलाओं को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पुरस्कार दिया जाएगा। 


यह आयोजन 4 सितंबर को आईआरडीटी के सभागार में किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी सामर्थ्य से बढ़कर काम कर रही हैं और उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कई नए आयाम खड़े किए हैं। 


उन्होंने कहा कि इन सभी महिलाओं को सशक्त करना सरकार की  जिम्मेदारी है, इस काम में सरकार बिल्कुल भी पीछे नहीं रहेगी।


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का असली काम हमारी आंगनबाड़ी बहने करती हैं और उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए।






 आज हमारा पूरा उत्तराखण्ड एक बड़ी आपदा से जूझ रहा है। 

अनेक परिवार बेघर हो गए हैं और हजारों लोग इस भीषण आपदा से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। 

यह कठिन समय हम सभी के लिए एक बड़ी परीक्षा की घड़ी है।

ऐसे समय में हमें एकजुट होकर एक-दूसरे का सहारा बनना होगा। 



हर छोटी से छोटी मदद किसी की जिंदगी बचाने और उनके चेहरे पर उम्मीद की किरण जगाने में सहायक हो सकती है।


निरोगी भारत मिशन ट्रस्ट इस विकट परिस्थिति में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। 

हम सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों और युवा शक्ति से अपील करते हैं कि इस कठिन घड़ी में आगे आकर ज़रूरतमंदों की सहायता करें।


हमारी एकता और सहयोग ही उत्तराखण्ड को इस संकट से उबारने की सबसे बड़ी ताक़त बनेगी।


*रोहित ममगाईं*

*चेयरमैन*

*निरोगी भारत मिशन ट्रस्ट*

*सम्पर्क सूत्र-* *9997213642*

 नई दिल्ली:




मलेशिया और इंडोनेशिया-बाली की धरती पर हिन्दी का परचम,भारतीय विदुषियों और साहित्यकारों का हुआ भव्य सम्मान,पत्रकारिता के लिए कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’,'ट्रू मीडिया गौरव सम्मान' एवं 'शरद पगारे स्मृति सम्मान' से सम्मानित


मलेशिया इंडोनेशिया-बाली में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का 10 दिवसीय रजत पर्व  25वाँ सम्मेलन



मलेशिया और इंडोनेशिया-बाली की धरती पर 23 से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित 25वें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन (रजत पर्व)हिन्दी साहित्य और भारतीय संस्कृति का भव्य महाकुंभ साबित हुआ। इस आयोजन में भारत से पहुंचे अनेक विद्वानों और साहित्यकारों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। इसमें भारत के 9 राज्यों के 50 से अधिक रचनाकार,कवि,लेखक,शिक्षाविद,पत्रकार,संपादकों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन इंडोनेशिया के सुप्रतिष्ठित गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता व विद्वान चिंतक,लेखक पद्मश्री अगुस इंद्र उदयन ने किया। इसी मौके पर पद्मश्री अगुस इंद्र उदयन और बाली के विधायक डॉ.सोमवीर ने भारतीय रचनाकारों को विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किया।


पद्मश्री अगुस इंद्र उदयन ने मलेशिया और इंडोनेशिया-बाली की धरती पर आयोजित 10 दिवसीय रजत पर्व  25वें सम्मेलन के लिए आयोजकों एवं भारतीय विदुषियों और साहित्यकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत उनका दूसरा घर है। बाली निवासी भारत से काफी निकट हैं। बाली का सांस्कृतिक परिवेश और सभ्यता भारत से मिलती-जुलती है। उन्होंने कहा कि बाली की संस्कृति ओडिशा के काफी निकट है। यहां की कई लोक कलाएं ओडिशा की कलाओं से मिलती है। बाली की संस्कृति बस्तर की संस्कृति से भी मिलती-जुलती है। उन्होंने गांधीजी की तरह सादा जीवन जीने का संदेश दिया।


बाली के विधायक डॉ.सोमवीर ने  25वें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन (रजत पर्व) के आयोजन के लिए अंहिंस परिवार को बधाई देते हुए कहा की देवताओं के द्वीप बाली में भारतीय की संस्कृति और परंपराओं का स्वागत है। उन्होंने कहा कि बाली-इंडोनेशिया,भारत से काफी प्रभावित है,खास तौर पर अपनी हिंदू संस्कृति के कारण,बाली में भारतीय देवी-देवताओं जैसे शिव,विष्णु और गणेश की पूजा की जाती है। बाली की बहुत सी लोक कलाओं,नृत्य और संगीत में भी भारतीय परंपराओं की झलक मिलती हैऔर यहाँ भारतीय त्योहारों जैसे महाशिवरात्रि भी मनाई जाती हैं। आज इस परिवार में आप मौजूद है,यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मैं बाली के लोगों की तरफ से आप सभी का अभिनंदन करता हूं।


आपको बता दें कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश-विदेश में सृजनरत स्थापित-नवागत रचनाकारों को जोड़कर स्वंयसेवी आधार पर भाषायी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार,साहित्य की सभी विधाओं और उसमें सक्रिय रचनाकारों का प्रजातांत्रिक सम्मान,भाषायी सौहार्द्रता,विविध भाषाओं की रचनाशीलता से परस्पर तादात्म्य और श्रेष्ठता का अनुशीलन व सम्मान,ज्ञानात्मक सहिष्णुता के लिए सकारात्मक प्रयास,विभिन्न देशों,प्रदेशों का साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक-वैकासिक अध्ययन-परीक्षण-पर्यटन सहित वैश्वीकरण की जगह वसुधैव कुटुम्बकम् की भारतीय परंपरा को प्रोत्साहित करना है।  


पत्रिकारिता के लिए कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’,'ट्रू मीडिया सम्मान-2025'और प्रथम 'शरद पगारे स्मृति सम्मान' से सम्मानित



रजत पर्व (मलेशिया,इंडोनेशिया,बाली)में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की प्रतिष्ठित सहयोगी और रचनात्मक संस्था व पत्रिका “ट्रू मीडिया”(संस्थापक-ओमप्रकाश प्रजापति)के सौजन्य से प्रतिवर्ष की भाँति देश के चार महत्वपूर्ण सृजनधर्मियों को “ट्रू मीडिया सम्मान-2025”से अलंकृत किया गया। इस बार ट्रू मीडिया सम्मान कटक ओडिसा के डॉ.अंतर्यामी प्रधान को साहित्य,नांदेड महाराष्ट्र के गैरहिंदी भाषी संपादक डॉ.सुनील जाधव को शोध पत्रिकारिता,कवि और पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद को पत्रिकारिता तथा देहरादून के पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ.गोविंद सिंह राजवार को विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। 


इसी के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जगमोहन ‘आज़ाद’ को प्रथम 'शरद पगारे स्मृति सम्मान' से सम्मानित किया गया। उन्हें सुप्रतिष्ठित गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता व विद्वान चिंतक,लेखक पद्मश्री अगुस इंद्र उदयन एवं बाली के विधायक डॉ.सोमवीर ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह कर यह सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर पत्रकार-लेखक जगमोहन ‘आज़ाद’ ने 'ट्रू मीडिया सम्मान' और 'शरद पगारे स्मृति सम्मान' के लिए संस्था और अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान आप सभी का सम्मान है,मेरे गांव,खेत-खलिहानों,और उत्तराखंड का सम्मान है,मैं इसे आप सभी को समर्पित करता हूं। 


मूल रूप से उत्तराखंड,पौड़ी गढ़वाल की पट्टी कफोलस्यूं में ग्राम नौली रहने वाले है जगमोहन


आपको बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के ग्राम नौली में जन्में कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’पिछले 25 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हैं और कई उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं। दिल्ली दूरदर्शन,हिदुस्तान,इंडिया टुडे,अमर उजाला,जनसत्ता,राष्ट्रीय सहारा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पत्रकारिता के क्षेत्र में नयी भूमिका स्थापित करते हुए जगमोहन ‘आज़ाद’ वर्तमान में सहारा न्यूज चैनल में वरिष्ठ संपादक के पद पर कार्यरत हैं। उनके अभी तक तीन कविता संग्रह,एक बाल कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुका है। जगमोहन ने गढ़वाली कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल पर पुस्तक ‘प्रकृति के कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल’का संपादन किया हैं तो,वो उत्तराखंड के लोक कलाकारों के जीवन परिवेश पर शोध करने वाले पहले शोधकर्ता है। इस शोध पर उनका शोध कार्य ‘लोक की बात’नाम से प्रकाशित एवं पुरस्कृत है,इसी के साथ जगमोहन ‘उत्तराखंड सिनेमा का इतिहास’और ‘उत्तराखंड की लोक विरासत’पर भी शोध कर रहे हैं। वह साहित्य कला एवं फिल्म से जुड़े लगभग एक हजार से अधिक लोगों के साक्षात्कार कर चुके हैं। जगमोहन ‘आज़ाद’को साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है। 


पहाड़ की माटी से उपजे,पहाड़ के संघर्षों में पले-बढ़े और पहाड़ जैसा जीवन जीने वाले जगमोहन ‘आजाद’के संघर्षों की कहानी बहुत संघर्षपूर्ण है,जो कई बार आपको विचलित कर देती है।दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाने,दिल्ली के छापखानों में जीवन के लिए संघर्ष करने और तमाम पहाड़ के लोगों की तरह खुद को साबित करने लिए संघर्षों का लंबा अनुभव समेटे जगमोहन ‘आज़ाद’ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है।यहि वजह भी हैं की आज उनका सम्मान अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सबसे बड़े साहित्यिक मंच पर होने जा रहा है। जहां उनके लेखन और संघर्षों को सम्मानित किया जा रहा है।


इंडोनेशिया,मलेशिया और बाली में 23 से 31अगस्त तक आयोजित हुए वाले 10 दिवसीय रजत पर्व (25वाँ सम्मेलन) में सम्मानित होने पर जगमोहन ‘आज़ाद’ को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,हरीश रावत सहित उत्तराखंड के साहित्याकारों और पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।



सम्मेलन में 13 कृतियों का हुआ विमोचन 


1. सुश्री ममता अहार – वासवदत्ता (छत्तीसगढ़ी)

2. श्री राजेंद्र राजन – इरावती (कविता विशेषांक)

3. श्री चेतन भारती – छ.ग.के प्रयोगधर्मी और अन्वेषी साहित्यकार

4. डॉ.हरिसुमन बिष्ट – हवाओं में घिरा आदमी (उपन्यास)

5. डॉ.पुष्पा जोशी – ट्रू मीडिया (पत्रिका)

6. डॉ.रत्ना सिंह – संकिसा : इतिहास के दर्पण में (शोध)

7. डॉ.रामकृष्ण राजपूत – राम नाम सत्य है (लम्बी कविता)

8. डॉ.रामकृष्ण राजपूत – कबीरा खड़ा बाज़ार में (निबंध संग्रह)

9. डॉ.रामकृष्ण राजपूत – बंगस नवाबों का इतिहास (इतिहास)

10.डॉ.रामकृष्ण राजपूत – 1857 के शहीद टीकासिंह की उपेक्षा के मायने (इतिहास)

11.श्री रवि भोई,अरुंधती भोई –समवेत सृजन (मासिक पत्रिका)

12.डॉ.सुनील जाधव –शोध ऋतु (रिसर्च जर्नल)

13.डॉ.जयप्रकाश मानस–कविता कभी होती नहीं पुरानी (कविता संग्रह)


रचनाकार हुए सम्मानित  


1. सृजनगाथा लाइफ टाइम एचीव्हमेंट सम्मान-(शिक्षा)–डॉ.नारायण प्रकाश माहेश्वरी

2. सृजनगाथा लाइफ टाइम एचीव्हमेंट सम्मान-(साहित्य)–अंबिकादत्त चतुर्वेदी

3. सुकर्णो स्मृति सम्मान –डॉ.रामकृष्ण राजपूत

4. सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान –डॉ.जयप्रकाश सिंह

5. श्री सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान –डॉ.सदाशिव श्रोत्रिय/डॉ.हरिसुमन बिष्ट

6. डॉ.सच्चिदानंद त्रिपाठी स्मृति सम्मान –श्री राजेन्द्र राजन /डॉ.गौरीशंकर गुप्ता

7. स्व.श्री जयप्रकाश माहेश्वरी स्मृति सम्मान –डॉ.अभय कुमार

8. स्व.श्रीमती बीरमती माहेश्वरी स्मृति सम्मान –डॉ.स्निग्धारानी स्वाईं/डॉ.रत्ना सिंह /ममता अहार

9. गोपाल दास नीरज़ स्मृति साहित्य सेवी सम्मान –डॉ.कृष्ण कुमार प्रजापति

10.शोध ऋतु सम्मान –डॉ.पुष्पा जोशी

11.ट्रू मीडिया सम्मान (साहित्य)–डॉ.अंतर्यामी प्रधान

12. ट्रू मीडिया सम्मान (शोध-पत्रिकारिता –डॉ.सुनील जाधव

13. ट्रू मीडिया सम्मान (पत्रकारिता) –जगमोहन 'आजाद'

14. ट्रू मीडिया सम्मान (पर्यावरण विज्ञान)–डॉ.गोविंद सिंह राजवार


मलेशिया इंडोनेशिया-बाली में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में स्वागताध्यक्ष भाषण जाने-माने पत्रकार,संपादक रवि भोई ने की। इस अवसर पर उन्होंने अभी तक आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों की रूप-रेखा रखी और हिंदी के प्रचार-प्रसार  में अहिंस की भूमिका को रेखांकित किया। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (रचना के केंद्र में:कला या विचारधारा) था। जिसमें बाली,भारत सहित अन्य विद्वान वक्ताओं ने अपने शोध आलेखों का वाचन किया।  सम्मेलन के अन्य सत्रों में भारतीय कवियों द्वारा कविता पाठ तथा लोक विशेषज्ञों द्वारा भारतीय लोककथा एवं लोकगीतों का पाठ किया गया। इसी के साथ भारतीय रचनाकारों को डॉ.शरद पगारे स्मृति सम्मान से भी अलंकृत किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से कलाकार सुश्री ममता अहार द्वारा सती पार्वती (एकल प्रस्तुति)तथा ओडिसा की डॉ.स्निग्धा स्वाईं द्वारा ओडिसी नृत्य प्रस्तुति शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी के साथ भारतीय दल द्वारा बाली के प्रमुख ऐतिहासिक,सांस्कृतिक तथा भारतीय संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का अध्ययन भ्रमण भी किया गया।


आपको बता दें कि इसके पूर्व में रायपुर,बैंकाक,मारीशस,पटाया,ताशकंद (उज्बेकिस्तान),संयुक्त अरब अमीरात,कंबोडिया-वियतनाम,श्रीलंका (दो बार), चीन,नेपाल (दो बार),मिस्र,असम-शिलांग,बाली (इंडोनेशिया),राजस्थान,रूस,रायपुर,यूनान (एथेंस),म्यांमार (यांगून),वियतनाम,भूटान,कज़ाखिस्तान में 24 अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों का उल्लेखनीय आयोजन संपन्न हो चुका है।

 


दुबई, यूएई – 28 अगस्त 2025: सामाजिक उद्यमी, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता डॉ.आरुषि निशंक को एक निर्माता और पर्यावरणविद् के रूप में उनके योगदान के लिए एंट्रेप्रेन्योरियल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 



यह पुरस्कार उन्हें दुबई में आयोजित प्रतिष्ठित वुमनप्रेन्योर X एमिराती समिट 2025 में प्रिंसेस शेखा जवाहर बिंत खलीफा अल खलीफा द्वारा प्रदान किया गया।


यह सम्मान समिट के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक है, जो उन दूरदर्शी महिलाओं को दिया जाता है जो इनोवेशन, उद्यम और सामाजिक बदलाव के माध्यम से नेतृत्व को फिर से परिभाषित कर रही हैं। आरुषि को विशेष रूप से उद्यमिता को पर्यावरण संरक्षण और उद्देश्य-प्रेरित मीडिया के साथ सफलतापूर्वक जोड़ने के उनके अभूतपूर्व कार्य के लिए सराहा गया।


अंतरराष्ट्रीय व्यापार और इनोवेशन के केंद्र दुबई में इस वैश्विक सम्मान को प्राप्त करना, आरुषि के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को दर्शाता है। अपने प्रोडक्शन वेंचर्स और स्पर्श गंगा अभियान के माध्यम से, वह लगातार ऐसी प्रभावशाली सूत्र बना रही हैं जो जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक विरासत जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाती है।


एक गतिशील उद्यमी के रूप में, आरुषि ने कहानी कहने को बदलाव के एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल करने में अपनी एक अग्रणी पहचान बनाई है, जिससे वे महत्वपूर्ण संदेशों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचा रही हैं।


वुमनप्रेन्योर X एमिराती समिट एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंच है, जो दुनिया की सबसे प्रेरणादायक महिला नेताओं, उद्यमियों और चेंजमेकर्स को सम्मानित करता है और उन्हें आपस में जोड़ता है, जो एक अधिक समावेशी, स्थायी और न्यायसंगत भविष्य का निर्माण कर रही हैं।




 देहरादून ;




उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने  नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात कर उन्हें धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी स्थित कूडा प्रबन्धन यार्ड को अन्यत्र स्थानान्तरित कराये जाने की मांग की।
देहरादून मेयर को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड से आसपास के निवासी, विशेषकर महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन अत्यंत पीड़ित हैं। यह यार्ड न केवल क्षेत्र में पर्यावरणीय संकट उत्पन्न कर रहा है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। कारगी स्थित कूडा प्रबन्धन यार्ड से उत्पन्न समस्याओं की ओर मेयर का ध्यान आकर्षित करते हुए ज्योति रौतेला ने कहा कि कूड़ा यार्ड से उठती तीव्र दुर्गंध से सांस लेने में कठिनाई, जिससे स्वास सम्बन्धी बीमारियां यथा; अस्थमा, एलर्जी, खांसी एवं सांस लेने में कठिनाई जैसी गम्भीर बीमारियाँ बढ़ रही हैं। गंदगी एवं कचरे के ढेर से पनपने वाले मच्छर, मक्खी, चूहे, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, दस्त जैसी गम्भीर बीमारियों की आशंका बनी हुई है। बरसात के मौसम में कूड़े का रिसाव आसपास के जल स्रोतों को भी प्रदूषित कर रहा है जिसका गंदा पानी सड़कों पर बहकर सड़क और विद्यालय के आसपास जमा हो जाता है जिसके चलते त्वचा रोग एवं सक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कूडे से उठने वाली बदबू से स्थानीय विद्यालय में शिक्षारत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा पढ़ाई का वातावरण प्रभावित हो रहा है। कूडे के ढेर के कारण प्रातः काल एवं विद्यालय की छुट्टी के समय सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है अपितु दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। गंदे कचरे से भरे वाहनों एवं डंपिंग के कारण मुख्य सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे एम्बुलेंस एवं आपातकालीन सेवायें भी बाधित हो रही हैं। सडे हुए कूडे से उठने वाली बदबू एवं गंदगी से आसपास का माहौल भी प्रदूषित हो रहा है तथा स्थानीय निवासियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।  ज्योति रौतेला ने यह भी कहा कि पूर्व में कई बार क्षेत्रीय जनता के साथ साथ कई सामाजिक संगठनों के द्वारा भी इसके विस्थापन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है जिसमें आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

ज्योति रौतेला ने  मेयर देहरादून से मांग की कि कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड को तत्काल किसी गैर-आवासीय, पर्यावरणीय रूप से उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। कूडा यार्ड के अन्यत्र स्थानांतरण तक यार्ड में दुर्गंध नियंत्रण, नियमित छिड़काव और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा कूडा डंपिंग जोन हेतु क्षेत्रीय जनता, विशेषकर महिलाओं की भागीदारी से नए स्थान का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि  उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस यह मानती है कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का अधिकार प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। यदि कारगी स्थित  कूड़ा  यार्ड का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो महिला कांग्रेस जनहित में आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान, आशा मनोरमा शर्मा, चन्द्रकला नेगी, प्रदेश महासचिव पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, अनुराधा तिवाडी, दीपा चौहान, भावना आदि शामिल थे। 

 देहरादून :



ऑरोबिंदो सोसाइटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (भानियावाला) में आज स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ श्री ऑरोबिंदो जी की जयंती बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। यह केंद्र विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है, जो ऑटिज़्म से लेकर सेरेब्रल पाल्सी तक की विभिन्न विकलांगताओं और विकास संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।


इस विशेष अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, देहरादून श्री नरेंद्र नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राजेश नैथानी का यह प्रयास सराहनीय है और इस प्रकार के केंद्र की क्षेत्र में लंबे समय से आवश्यकता थी।


कार्यक्रम में श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के सलाहकार डॉ. राजेश नैथानी ने अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र में वर्तमान में 35 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे नामांकित हैं और शीघ्र ही यह संख्या 50 तक पहुँचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यहाँ योग्य और प्रशिक्षित स्टाफ बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क सेवाएँ प्रदान कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब तक सात संस्थानों में इस प्रकार की सेवाएँ शुरू की जा चुकी हैं और पूरे उत्तराखंड में और अधिक स्थानों को कवर करने के लिए आक्रामक रूप से कार्य किया जा रहा है।


कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।


इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में शामिल रहे – सोहन उनियाल, पुरुषोत्तम डोभाल, हिमांशु चमोली, नरेश उनियाल, सुबोध नौटियाल, उपाध्याय, राजबीर खत्री, विक्रम नेगी, संजय चमोली, मनीष नैथानी, सुखदेव चौहान, सुंदर लोधी (पार्षद), कमल गोला, पवन बिजल्वान और गौरी गोयल।


ऑरोबिंदो सोसाइटी का यह केंद्र पूरी तरह निःशुल्क संचालित होता है और भानियावाला सहित आसपास के सभी क्षेत्रों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की देखभाल, शिक्षा और समग्र विकास हेतु कार्य करता है।



  


 दिनांक 13 अगस्त 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के अंतर्गत कैंट विधानसा के सरदार पटेल मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे वीर सैनिकों के सम्मान मंडल अध्यक्ष आशीष शर्म के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतरगत तिरंगापदयात्रा आयोजित की गई ।



भारत माता के वीर सैनिकों के शौर्य को सम्मान देने हेतु एक जनयात्रा है,  सभी ने मिलकर अपने सैनिकों के सम्मान में तिरंगा हाथ मे लेकर माँ भारती की जय-जयकार के नारे लगते हुवे साधुराम स्कूल से कमला पैलेस चौक तक पदयात्रा की ।


पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में  उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला जी एवं महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश जी के साथ सैकड़ो की संख्या में भारत मां के नारे के साथ यात्रा का संचालन हुआ।

यात्रा के दौरान ज्योति प्रसाद गैरोला जी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा हम सब के सम्मान की यात्रा है इसमें देश का गौरव है देश वीर जवानों का सम्मान है आने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हम सब लोगों को अपने-अपने घर पर ध्वजारोहणकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है


कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा  जोगिंदर सिंह पुंडीर प्रदेश मंत्री भाजपा आदित्य चौहान महानगरउपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ढिल्लों  प्रदीप कुमार प्रदीप दुग्गल मनोज काम्बोज-अजय सिंह रवि राठौर  विनोद तोमर, संजू गुप्ता रेखा निगम हितेश चौधरी  शिखा वशिष्ठ सुषमा पवार सुंदेश्वर ठाकुर रवि राठौर संदेश्वर ठाकुरमृगेंद्र कपूर राज डिमरी  ऐश्‍वर्या खंडूरी  जगमोहन , पार्षद श्रीमती रजनी देवी , मिनाक्षी मौर्य  बबीता गुप्ता कुमारी महेंद्र कुकरेजा महिपाल सिंहनीरज रतूड़ी  गोविंदराम रतूड़ी विनोद शर्मा  गोविंद साहनी  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




ऋषिकेश:

MLA rishikesh agarwal  and CM Dhami


क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिवालय में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।


डा. अग्रवाल ने पर्यटन की दृष्टिगत मांग रखी कि त्रिवेणी घाट पर गंगा की जलधारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप से घाट पर लाने तथा हरिद्वार की तर्ज पर लेजर लाइट शो की मांग की। उन्होंने बैराज से श्यामपुर खदरी तक नदी किनारे आस्था पथ पर तर्ज पर पथ निर्माण करवाने, संजय झील व तीन पानी क्षेत्र में लच्छीवाला की तर्ज पर वाटर पार्क का निर्माण करने तथा यहां एक विश्राम गृह बनाने की मांग की। ऋषिकेश में एक नर्सिंग महाविद्यालय खोला जाए, जिससे प्रतिभावान बच्चेंों को बाहर न जाना पड़े।


डा. अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन और सीवर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान खुदी सड़कों के निर्माण करवाने की मांग की। उन्होंने पांडे प्लाट, आडवाणी प्लाट आदि क्षेत्रों में जल भराव की समस्या प्रत्येक वर्ष मानसून काल में रहती है, इसका नियमित निराकरण हो। डा. अग्रवाल ने ऋषिकेश नगर की आबादी में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए वर्षों पुरानी पेयजल लाइन को बदलने की मांग की।


डा. अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश में पहाड़ से आने वाले लोगों के लिये अलग से काउंटर बनाने तथा एम्स में राज्य सरकार की ओर से अलग से जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त करने की मांग की। डा. अग्रवाल ने गंगा के रास्ते जंगलों से हो रही लकड़ी चोरी का विषय भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने योगनगरी ऋषिकेश में बृहद स्तर का योग सेंटर बनाने की मांग की, जिससे यहां की पहचान राज्य के प्रथम योग सिटी के रूप में भी की जाए।


डा. अग्रवाल ने खदरी खड़कमाफ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में विभिन्न टेक्निकल ब्रांच प्रांरभ करवाने की मांग की। साथ ही श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में विधि संकाय व शिक्षा संकाय शुरू कराये जाने की मांग की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र साहब नगर, छिद्दरवाला, खैरीखुर्द, गौहरीमाफी, रायवाला में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिये तटबंध निर्माण कार्य कराये जाने को कहा।  


डा. अग्रवाल ने कुंभ 2027 के दृष्टिगत नये घाटों के निर्माण व पुराने घाटों जीर्णोद्धार, नहरों व गूलों के जीर्णोद्धार की मांग की। उन्होंने ऋषिकेश विस के विभिन्न क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण की मांग की। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रांर्गत गौ सदन, नंदी शाला, एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) केंद्र, निराश्रित कुत्तों के लिये शरणालय खोले जाने की भी मांग की।

 मनोचिकित्सक ने लगाया मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन की कार्यशाला 


समाजसेवी हेमंत गौनियां की पहल पर चलाया गया कार्यशाला में कार्यक्रम 




आज दिनांक 13/07/2025 को नैनीताल हल्द्वानी कोतवाली में  श्रीमान कोतवाल राजेश यादव एवं समस्त पुलिस कर्मियों को कोतवाली में मनोचिकित्सक निकिता गौनियां द्वारा मानसिक स्वस्थ व तनाव प्रबंधन की  कार्यशाला की गई । 

यह कार्यकम विद्यालयों में चलाए जा रहे है  तथा अभी जिला नैनीताल के सारे थानों में निःशुल्क चलाए जाएंगे । 


आज की कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को बताया गया कि किस प्रकार लगातार तनाव, भावनात्मक थकावट, गुस्सा प्रबंधन, संबंधों में तनाव और ट्रॉमा जैसी चुनौतियाँ उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकती हैं। निकिता गौनिया ने व्यावहारिक उदाहरणों और सरल तकनीकों के माध्यम से यह समझाया कि इन समस्याओं से कैसे निपटा जा सकता है और कार्यस्थल पर बेहतर मनोबल कैसे बनाए रखा जा सकता है।


कार्यशाला में "क्रिटिकल इन्सिडेंट्स" से निपटने की रणनीतियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, जिससे पुलिसकर्मियों को आकस्मिक एवं तनावपूर्ण स्थितियों से बेहतर तरीके से निपटने की क्षमता विकसित हो सके।


पुलिस विभाग ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस बल की मानसिक और भावनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक हैं।


 इस कार्यशाला में  समाजसेवी हेमंत गौनिया प्रिया रावल , प्रिया पांडे , जीया जोशी , महीका का विशेष सहयोग रहा यह लोग हमेशा मदद करते रहते हैं

 देहरादूनः





-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के कौलगढ़ इलाके में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जरूरतमंद परिवारों को अनाज वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने श्री माहरा जी की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं जनसेवा में निरंतर सक्रिय नेतृत्व के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री नवीन जोशी की ओर से किया गया, जिसमें क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री नवीन जोशी ने कहा।

श्री करन माहरा जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं, जो समाज के हर वर्ग की आवाज़ उठाने में विश्वास रखते हैं। उनका जीवन सादगी, संघर्ष और सेवा का प्रतीक है। आज उनके जन्मदिवस को सेवा कार्य से जोड़कर हम उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके मार्गदर्शन में निरंतर समाज सेवा में जुटा रहेगा।”

कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, भूपेंद्र फरासी, देवेंद्र बिष्ट, पिया थापा, घनश्याम वर्मा, धीरज थापा, सूरज छेत्री, ए. पी. थपलियाल, सरोज देवी, विक्रम सिंह, संगीता, विमला, फूली देवी, गोपाल थापा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


ऋषिकेश :

summer tripathifinale winner punjab reality show


क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पंजाब के रियलिटी शो किसमें कितना है दम के फिनाले विजेता समर त्रिपाठी को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान समर के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। 


बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डॉ अग्रवाल ने कहा कि तीर्थ नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सही वक्त पर यदि बच्चों को मौका मिले तो उनके पंखों को उड़ान मिल सकती है। उन्होंने कहा कि आज का दौर पढ़ाई के साथ ही खेल, नृत्य, गायन व अन्य क्षेत्रों का भी है। 


डॉ अग्रवाल ने कहा कि समर ने महज 12 वर्ष की आयु में सिंगिंग प्रतियोगिता को जीतकर तीर्थनगरी का नाम रोशन तो किया ही है। साथ ही अन्य बच्चों को प्रेरित करने का काम भी किया है। 


बता दें कि अमित ग्राम गुमानीवाला निवासी समर त्रिपाठी कक्षा आठ में पढ़ते हैं, वह संगीत की क्लास ले रहे है। पंजाब में आयोजित रियलिटी शो किसमें कितना है दम का ऑडिशन दिया और 26 जून को पंजाब प्रांत के संगरूर में आयोजित फिनाले में अपनी प्रतिभा के दम पर प्रतियोगिता जीती। इसका प्रसारण दूरदर्शन पंजाब में हुआ। 


इस अवसर पर समर त्रिपाठी के पिता राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर  रविवार को क्लेमेनटाउन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए समस्त देशवासियों और तिब्बती समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

birthday of Dalai lama in  uttarakgnad by CM Dhami


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बुद्धा टेंपल मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा और तिब्बती श्मशान घाट के टिन शेड का निर्माण किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पूज्य दलाई लामा जी ने पूरी दुनिया को शांति, अहिंसा और करुणा का मार्ग दिखाया है। उनकी शिक्षाएं आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं, जब विश्व अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दलाई लामा जी स्वयं कहते हैं – “मेरा धर्म करुणा है” – यही विचार उन्हें विश्व का सच्चा आध्यात्मिक गुरु बनाता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ने हमेशा से तिब्बती समाज को प्रेम, सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने  कहा  कि राज्य सरकार तिब्बती समुदाय के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ उनके सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास के लिए हर संभव सहयोग करती रहेगी।


मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि परम पूज्य दलाई लामा जी को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान हो ताकि वे आने वाली पीढ़ियों को भी अपने अमूल्य विचारों और शिक्षाओं से मार्गदर्शन करते रहें।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, विधायक श्री विनोद चमोली, वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष श्री शादाब शम्स, पूर्व मुख्य सचिव श्री सुभाष कुमार, सांगयम सोनम पालडन, डॉ.  त्सावांग फुंटसोक, तेनजिंग चोएफेल, महेश पांडे, सरदार इंद्रपाल कोहली, राजेश मित्तल और तिब्बती समुदाय के लोग मौजूद थे।

ऋषिकेश  : 




एक टीवी चैनल के रियलिटी टैलेंट शो 'किसमें कितना है दम' (केकेएचडी) के डांस प्रोग्राम में छिद्दरवाला देहरादून की नौ वर्षीय शिवन्या थापा छाई रही। शिवन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रोग्राम 24 जून को पंजाब में हुआ।शिवन्या थापा ने बताया है कि वह  ढाई साल से डास की तैयारी कर थी | पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा ने शिवन्या थापा के निवास स्थान पर पहुंचकर सम्मानित किया | उन्होंने शिवन्या थापा की माता - पिता को बधाई दी |  शिवन्या थापा के पिता विजेन्द्र थापा सेना मे तैनात है | इस दौरान सोबन कैंतुरा, समा पंवार, अमर खत्री, अम्बर गुरूँग, विजयपाल राणा, श्याम लाल गुरूँग, दिनेश रावत मौजूद रहे |

 

         अनंत गोपाल संगीत मंच समिति व गुरुकुल  - शास्त्रीय संगीत व नृत्य विद्यालय का बारहवा (12वां) वार्षिक कार्यक्रम "तरंग 2025" ,दिनांक 22-6-2025,रविवार को श्री गुरूराम राय ऑडिटोरियम, पटेल नगर देहरादून में आयोजित हुआ।

anant gopal sangeet manch programme dehradun2025

कार्यक्रम का शुभारम्भ ,  मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतू खंडूरी जी अन्य सम्मानित अतिथिगणों व  अनंत गोपाल संगीत मंच एवं गुरूकुल की संचालिका श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री नरेश भटनागर व मंत्री श्री अरुण कुमार शर्मा के द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया।
          तरंग 2025 गोपाल संगीत मंच के 50 वर्षो के गौरवशाली इतिहास के कुछ अनमोल मोतियों की माला के रूप मे प्रस्तुत किया गया।
           संस्था के  छात्रों द्वारा प्रथम नमन मे कथक के छात्रों ने  गणेश वन्दना के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण बनाते हुए प्रभु के दिव्य आशीर्वाद का आह्वान किया।
संत वाणी मे गायन के विद्यार्थियों ने कबीर,मीरा,रहीम, और सूरदास जी को श्रद्धांजलि देते हुए भक्ति और पवित्रता की अमृत वर्षा की 
नाद ब्रह्मा मंत्रो मे समाँजस्य मधुरता और मंत्रो के मन्त्रीमुग्ध के देने वाले मिश्रण की प्रस्तुति 
ताल तंत्र के माध्यम से तबले पर विभिन्न लय क्रमों का प्रदर्शन किया
सुर सृजन में गायन के विद्यार्थियों ने स्वरों के साथ साथ शब्दों में रचनात्मकता दिखाते हुए अद्भुत प्रस्तुतियों का सृजन किया 
कार्यकम का मुख्य आकर्षण रहा कथक नृत्य पर आधारित नृत्य नाटिका  "आदियोगी"  नृत्य नाटिका के माध्यम से कथक नृतक ने नटराज भगवान शिव की ब्रह्माण्डनीय कहानियो का मंचन कर सभी दर्शकों को विस्मित कर दिया।
पूरा सभागार  भक्तिरस की गंगा में डूबा नजर आया ।
सभी कार्यक्रमों का संगीत निर्देशन  व नृत्य निर्देशन संस्था की संचालिका श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
संस्था की संस्थापक  स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकांता भटनागर की स्मृति में दिया जाने वाले "चंद्रकला सम्मान" से इस बार शास्त्रीय संगीत गुरु प्रधानाचार्य एम के पी स्कूल देहरादून श्रीमती सीमा रस्तोगी 
जी को सम्मानित किया गया। 
           संस्था पिछले 50 वर्षों से भारतीय संगीत व नृत्य का संरक्षण कर सेवा कर देश को एक सभ्य समाज प्रदान करने में अपना योगदान  दे रही हैं।
 संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री नरेश भटनागर, प्रचार मंत्री/मिडिया प्रभारी श्री अरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री ध्रुव भटनागर  एवं संस्था के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत का कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप में देखी जा सकती थी।
कार्यक्रम के प्रायोजक रहे भारतीय मानक ब्यूरो, ओएनजीसी,वोहरा मदर एवं चाइल्ड केयर, UJVNL,LIC, श्री देव ई एन टी एंड मेटरनिटी,सुविधा सुपरमार्ट,एलोरा मेल्टिंग मोमेंट रहे।

     संस्था द्वारा कुछ सहयोगी सदस्यों प्रयाजको को सम्मानित किया गया।

      कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड श्रीमती ऋतू खंडूरी जी , अति विशिष्ट अथिति, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ज
 , राजपुर विधायक श्री खज़ादास , मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल  रहे ।

     संस्था के प्रबंधक श्री नरेश भटनागर, अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, मिडिया प्रभारी /प्रचार मंत्री अरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष ध्रुव भटनागर उपाध्य्क्ष डॉ यश श्रीवास्तव, व हितेश चौधरी,वंदना भाटिया, तरुणा चमोला, उदय, दीप्ति, मनीषा, गुडविल, सापेक्ष, ग्लैडविल, आर्यन, शिवांश, मुस्कान, दिशा, मंजप, मेघा, पावनी, मनमीत, वंशिका, आकांशा, मंजप आदि कार्यक्रम मे सम्मलित रहे।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.